Saturday, June 18, 2016

व्यवहार

विप्लवता या नीरवता का प्रतिकार
भोज के सन्दर्भ का बहिष्कार
विपरीतता के बिखरे अनगिनत फुहारA
उद्द्वेलित मन और  उस पर झंकार!

विसर्ग का आकर्षण ध्यान का संहार
पथ का विचलन थपेड़ों की मार
हवा का नृत्य विष का आहार
विघटित स्वप्न पर जुड़ा संसार!


संसर्ग चेतना खींच ले चले
परिणाम पल का या न मिले
यही प्रत्यय और सत्ता अब पले
आ गगन लग जा धरती के गले!!!

-अमर कुशवाहा

No comments: