Monday, August 21, 2017

तृप्त-अतृप्त

धरा - गगन

मिलने को आतुर

सदैव अतृप्त

क्षितिज का निर्माण!

 

नदी समुद्र

मिलने को आतुर

सदैव अतृप्त

बहाव का निर्माण!

 

नारीनर

मिलने को आतुर

सदैव अतृप्त

जीवन का निर्माण!

 

तृप्तअतृप्त

निर्णय को आतुर

सदैव संघर्ष

कौन महान?

-अमर कुशवाहा

No comments: